ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की छात्रा खुशी का महिला क्रिकेट लीग में चयन

मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की कक्षा 11 की छात्रा खुशी का चयन मुजफ्फरनगर में होने वाली महिला क्रिकेट लीग में हुआ है।

 खुशी बिग बैशर्स टीम की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। उनके टीम में चयन किए जाने पर क्रिकेट एकेडमी के कोच अतहर अली, विद्यालय के अध्यक्ष निदेश चंद जैन, सचिव डॉ. संजय जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने खुशी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टूर्नामेंट 26 अक्तूबर से शुरू हो रहा है जिसमें बिग बैशर्स के अलावा रनवे ब्लास्टर्स, विक्टोरियस राइडर्स, एजीवी क्वींस टीम हिस्सा ले रही हैं। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि खुशी के पिता का हाल ही में देहांत हो गया था उनकी माता पिंकी ही उनका पालन पोषण कर रही है। एकेडमी की ओर से भी खुशी को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts