सैंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण प्रकरण
आवास विकास परिषद के अधिकारियों व कर्मियाें पर गिर सकती है गाज
तीसरा मुकदमा दर्ज में आवास विकास व कर्मचारियों के 22 शामिल संख्या 67 पहुंची
मेरठ। सुप्रीम कोर्ट की अवमानना याचिका का संज्ञान लेकर नोटिस दिए जाने के बाद आवास एवं विकास परिषद हरकत में आते हुए आवास विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया । इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कभी गाज कर सकती है। शनिवार को भी नौंचदी थाने में आवास विकास के अधीशासी अभियंता ने 22 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह तीसरा मुकदमा है। इस तरह आवास के आरोपित अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 67 जा पहुंची है। वही पुलिस ने दुकानदारों व आवास विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमे के बाद जांच पड़ताल आरंभ करदी है। पुलिस की ओर से दस से 15 साल इस मामले से सबंधित पत्रावली का रिकोर्ड आवास से मांगा है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आवास विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई से बचने के लिए आवास विकास अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने दो दिन पूर्व सैंट्रल मार्केट के व्यापारियों के खिलाफ नौंचदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद अन्य मुकदमा दर्ज कराते हुए आवास विकास के 45अधिकारियों व कर्मवचचारियों के खिलाफ मुकदमा कराया था। शनिवार को इस मामले में आफताब की ओर से तीसरा मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आवास विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आरोपित किया गया है। इस तरह अब तक इस मामले 67 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हो चुके है।
दीपावली के बाद सैंट्रल मार्केट पर चल सकता था बुलडोजर
जिस तरह लगातार घटनाक्रम बदल रहा है। उससे उम्मीद की जा रही है। दीपावली का पर्व समाप्त होने के बाद 25 अक्टूबर के बाद कभी कार्रवाई भी हो सकती है। इस मामले में नौंचदी थाने की ओर से आवास विकास के अधिकारियों से पिछले दस से 12 साल की अवैध निर्माण से संबिधित पत्रावली मांगी है। वही आवास विकास की ओर से एसएसपी को पत्र लिखकर फोर्स मांगी गयी है। क्यों नोटिस के बाद दुकानदारों ने दुकानों को खाली नहीं है। इसे कोर्ट की अवमानना माना जा रहा है। व्यापारियों की ओर से अभी तक जो भी हथकंडे अपनाए गये थे वह पूरी तरह विफल हो चुके है। उन्हें हर स्तर पर निराशा मिली है। जनप्रतिनिधि भी व्यापारियों को सिर्फ आश्वासन दे सके।
बोले अधिकारी
इस बारे में थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है शनिवार को आवास के अधीशासी अभियंता की ओर से तीसरा मुकदमा दर्ज कराया गया है । जिसमें आवास के अधिकारी व कर्मचारियों के नाम शामिल किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

No comments:
Post a Comment