सेंट मैरी के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
सीआईएससीई बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप
मेरठ। सेंट मैरी अकादमी मेरठ के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने सीआईएससीई बास्केटबॉल नेशनल्स में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित की गई थी।प्रतियोगिता में सेंट मैरी के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अंडर-19 श्रेणी में अर्जुन राठी, अभय त्यागी और अनुराग चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। अंडर-14 श्रेणी में असीम अनुभव ने भी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीता। सेंट मैरी अकादमी के प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। सेंट मैरी अकादमी के सुपीरियर ब्रदर पॉल और खेल सचिव ब्रदर प्रदीप ने भी खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष सौरभ जैन और सचिव मिर्जा शहबाज बेग ने भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी। इस दौरान कोच अदन मिर्जा को भी सम्मानित किया गया।

No comments:
Post a Comment