ट्यूशन जा रही छात्रा के अपहरण का प्रयास
शोर मचाने पर बाइक सवार दोनों आरोपी भागे, देर रात एक आरोपी दबोचा गया
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में गुरुवार शाम बाइक सवार युवकों ने ट्यूशन जा रही कक्षा 7 की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। अचानक छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद भीड़ आरोपियों की तरफ दौड़ पड़ी। यह देख आरोपी फरार हो गए। मामला थाने तक पहुंच गया। एक आरोपी की पहचान की और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा कक्षा सात में पड़ती है। गुरुवार शाम वह हर रोज की तरह घर से सराय काजी ट्यूशन जा रही थी। एक जगह बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया।आरोप हैं कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे बाइक पर खींचने की कोशिश की। यह देख छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जैसे ही कुछ लोगों का ध्यान उस तरफ गया, आरोपी बाइक सवार फरार हो गए।
सूचना पाकर परिजन पहुंचे मौके पर
बेटी के साथ वारदात की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। तब तक लोगों ने पुलिस को भी बुला लिया था। पुलिस ने छात्रा से बात की इसके बाद परिजनों ने एक आरोपी की पहचान राजा के रूप में करते हुए मेडिकल थाने में तहरीर दे दी।पोक्सो समेत कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। रात में ही पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी। देर रात आरोपी राजा को पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसके साथी की तलाश में दविश दी जा रही है।


No comments:
Post a Comment