सेंट्रल मार्केट में  दोबारा धरना  12 से आरंभ 

 22 दुकानों वाला कांप्लेक्स टूटने से नाराज  पीड़ित व्यापारी बोल- जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध

जनप्रतिनिधि उनके बीच आकर उन्हें आदेशों की कॉपी दें, तभी धरना खत्म होगा

मेरठ। शास्त्री नगर के  सेंट्रल मार्केट में अपनी दुकानें ढहाए जाने से गमगीन व्यापारी शुक्रवार यानी आज से धरने पर 12 बजे से बैठ जाएंगे। इन पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने अब तक हमारी सुध नहीं ली है। कोई नेता हमसे मिलने नहीं आया।

हम पीड़ित व्यापारियों से आकर अब तक किसी ने बात नहीं की है। न ही हमें सांत्वना दी है। हमारी रोजीरोटी चली गई, हम बेरोजगार हो चुके हैं। लेकिन नेताओं ने बाजार खुलवाने के लड्‌डू खाए और चले गए। हम किस हाल में हैं ये किसी ने नहीं जानना चाहा।इससे नाराज दुकानदारों ने  धरनारत होने का ऐलान किया है। जहां कांप्लेक्स ढहाया गया है। वहीं बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से अपना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।

नेता हमसे मिलने भी नहीं आए

किशोर वाधवा ने बताया कि 661/6 के व्यापारियों संग बैठक कर शुक्रवार से धरना देने पर सहमति बनी है। उनकी मांग है कि 661/6 के व्यापारियों को राहत दी जाए और अन्य स्थल पर दुकानें मिलें। जनप्रतिनिधि उनके बीच आकर उन्हें आदेशों की कॉपी दें, तभी धरना खत्म होगा।661/6 के ध्वस्त होने से 22 व्यापारियों का सब कुछ छिन गया। जनप्रतिनिधि उनके पास नहीं आए, जबकि वे सभी भाजपाई ही हैं। जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पास आना तो दूर फोन पर भी हाल नहीं जाना गया।

उपेक्षा का लगाया है आरोप

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के 661/6 कॉम्प्लेक्स के व्यापारी अनदेखी से नाराज हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को बैठक कर जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल मार्केट के आवासीय भवन 661/6 में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स 25 अक्तूबर को ध्वस्त कर दिया गया था।

दो दिन तक लगातार कार्रवाई कर पूरा कॉम्प्लेक्स जमींदोज कर दिया गया। आवास एवं विकास परिषद की ओर से 661/6 के साथ ही 31 अन्य भूखंड के ध्वस्तीकरण को भी नोटिस चस्पा कर दिया। 22 सितंबर को आवासीय भवन में शुरू हुए जैना ज्वेलर्स को 15 दिन में बंद करने का नोटिस लगाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts