सीएम योगी ने सीवान में महागठबंधन पर साधा निशाना
- बोले- इनके कैंडिडेट का नाम भी ओसामा
सीवान (एजेंसी)।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार के रघुनाथपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है वो अपने खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। नाम भी देखिए। जैसे नाम वैसा काम।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, बिहार की धरती हम सबके के लिए ज्ञान, क्रांति और शांति की धरती है। इस धरती ने नालंदा यूनिवर्सिटी दिया, जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, डॉ राजेंद्र प्रसाद दिया हो, कर्पूरी ठाकुर दिया हो, वे कौन लोग थे जिन्होंने इस गौरवशाली धरा को नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। ये चुनाव उन्हीं लोगों के खिलाफ एक लड़ाई है।
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा बाहुबली शहाबुद्दीन के इलाके सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई है। राजद ने रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बिहार के सीवान में 1990 के दशक में शहाबुद्दीन का सिक्का चलता था।
इससे पहले सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज रघुनाथपुर, शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों से संवाद करने का अवसर मिलेगा। ज्ञान, क्रांति और भक्ति की भूमि बिहार एक बार फिर सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है। हमें एकजुट होकर भ्रष्ट और विभाजनकारी ताकतों को करारा जवाब देना होगा। बिहार एक बार फिर एनडीए सरकार के लिए तैयार है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने कई कुख्यात अपराधियों को गले लगाया और शहाबुद्दीन का बेटा इसका उदाहरण है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की रैलियां मोदी और नीतीश कुमार की रैलियों की तुलना में दस से पंद्रह गुना अधिक लोगों को आकर्षित कर रही हैं। जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में सरकार बनने पर वह बिहार को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन पर विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की उपेक्षा करने और महागठबंधन में कांग्रेस को हाशिये पर पहुंचाने का आरोप लगाया।
 

 
 

No comments:
Post a Comment