एमआईईटी में “साइबर सेफ्टी फॉर वूमेन” कार्यक्रम आयोजित 

महिलाओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

साइबर सेल मेरठ के विशेषज्ञों ने दिए ऑनलाइन सुरक्षा के व्यवहारिक सुझाव

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – साइबर सिक्योरिटी एवं विमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर सेफ्टी फॉर वूमेन” विषय पर एक जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला प्राध्यापकों और छात्राओं को वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ और सुरक्षा उपायों से अवगत कराना रहा।

कार्यक्रम में मेरठ पुलिस साइबर सेल से सब-इंस्पेक्टर शेखर चौधरी, सब-इंस्पेक्टर जागीर सिंह एवं उमेश बैसौया ने छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताते हुए ऑनलाइन सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की।

मुख्य वक्ता शेखर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के कारण आज साइबर सुरक्षा हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक बन गई है। उन्होंने बताया कि साइबर सेफ्टी न केवल हमारी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करती है, बल्कि हमें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन अपराधों से भी बचाती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएँ सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग, ई-शॉपिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं, जिससे साइबर खतरों का जोखिम बढ़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और अनजान व्यक्तियों से सावधानीपूर्वक संवाद करने की सलाह दी।

सब-इंस्पेक्टर जागीर सिंह ने प्रोफाइल गोपनीयता और लोकेशन शेयरिंग से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को “प्राइवेट मोड” में रखना चाहिए तथा केवल विश्वसनीय लोगों के साथ ही लोकेशन साझा करनी चाहिए। उन्होंने ईमेल अकाउंट्स में भी मजबूत पासवर्ड और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने छात्राओं को नवीनतम साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।

उमेश बैसौया ने उपस्थितजनों को साइबर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और कहा कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की स्थिति में तत्काल साइबर सेल से संपर्क किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) संजय कुमार सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) हनी तोमर, प्रो. (डॉ.) आशिमा काठुरिया, प्रो. (डॉ.) बृजेश कुमार गुप्ता एवं मीडिया हेड अजय चौधरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने महिलाओं में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी एवं सार्थक पहल के रूप में अपनी पहचान बनाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts