फायरमैन ने एनओसी के बदले मांगी रिश्वत
डीआईजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किया निलांबित , मुकदमा दर्ज
मेरठ। उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग में तैनात एक फायरमैन ने एनओसी देने के बदले रिश्वत की मांग कर दी। इस मामले की शिकायत जब डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी के पास पहुंची तो उन्होंने फायरमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति ने फायरमैन विकास तोमर पर एनओसी देने के एवज में 14 हजार रुपये रिश्वत मांगने और लेने का आरोप लगाया था। इसमें कुछ रकम यूपीआई के जरिए भी ली गई थी। शिकायत मिलने पर डीआईजी ने मामले की जांच दिनेश कुमार (एसएसपी बुलंदशहर) से कराई।
मुकदमा भी हुआ दर्ज
जांच में फायरमैन को दोषी पाया गया। आरोप सही मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सिकंदराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीआईजी ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंडल के अन्य पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारियों को भी चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment