राज्य महिला आयोग की सदस्या ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की
विकास खण्ड रजपुरा के सभागार में किया गया पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पंचायत का आयोजन
मेरठ। बुधवार को विकास खण्ड रजपुरा के सभागार में पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्या राज्य महिला आयोग डा. हिमानी अग्रवाल रहीं। पोषण पचायत में 4 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 4 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम में मोटापा की समस्या का समाधान, चीनी, नमक एवं तेल के उपयोग में कमी, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ, प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा आदि विषय पर संवेदीकरण किया गया।
मुख्य अतिथि ड़ॉ हिमानी अग्रवाल के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्र सरकार के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री बाल योजना, के साथ-साथ पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन में वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर इसलिए 6 महीने में उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डॉक्टर हिमानी अग्रवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता सहित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, चिकित्साधिकारी एव खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment