मेरठ साउथ प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ

 पहले मुकाबले में MLA XI की शानदार जीत

मेरठ। मेरठ साउथ प्रीमियर लीग (MSPL) "खेलेगा दक्षिण, बढ़ेगा दक्षिण, जीतेगा दक्षिण" का शानदार शुभारंभ मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छह मंडलों में हो चुका है। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस भव्य टी-20 टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा ले रही हैं।

प्रतिभागी टीमों में MLA XI की कमान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर के हाथों में है। जिला पंचायत XI का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल कर रहे हैं, वहीं शास्त्रीनगर XI की कप्तानी मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, जागृति विहार XI की कमान मंडल अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा, माधवपुरम XI की कप्तानी मंडल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, मलियाना XI का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष वरुण राजपूत, रिठानी XI की कप्तानी मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा और देहात XI की कमान मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा संभाल रहे हैं।

शनिवार को गगोल ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में MLA XI और जिला पंचायत XI आमने-सामने थीं। दिन के सत्र में खेले गए इस टी-20 मुकाबले में MLA XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। खिलाड़ी नलिन ने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि खिलाड़ी मोहित ने 66 रन का अहम योगदान दिया। जिला पंचायत XI की ओर से खिलाड़ी अंकित ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट हासिल किए, जबकि खिलाड़ी गोलू ने 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला पंचायत XI ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। हर्ष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रन की पारी खेली और गोलू ने 26 रनों का योगदान दिया। MLA XI की ओर से प्रिंस सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।रोमांचक मुकाबले में MLA XI ने 34 रनों से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने लीग के उद्घाटन पर कहा मेरठ साउथ प्रीमियर लीग का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को मंच देना, खेल भावना को बढ़ावा देना और आपसी सौहार्द को मजबूत करना है। पहले मैच में MLA XI की जीत पूरे टीम के सामूहिक प्रयास और अनुशासन का परिणाम है। यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मेरठ दक्षिण के युवाओं के उत्साह, ऊर्जा और प्रतिभा का उत्सव है। आने वाले सभी मुकाबले भी इसी खेल भावना के साथ संपन्न हों, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts