कड़ी सुरक्षा के बीच 42 केंद्रों पर आज होगी यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा
दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 19,680 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
पहली सुबह 9.30 से 11.30 दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी
बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई, अतिरिक्त 112 गाड़ियां लगाईं
मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 आज यानी रविवार को होगी। मेरठ में 42 केंद्रों पर 19,680 अभ्यर्थियों की परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 तक और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं। साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर 112 अतिरिक्त गाड़ियां परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं।
रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा 2025 पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 1435 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। इसमें 6 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आयोग ने अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं और पेपर लीक जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नोडल अधिकारी और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी फेसबुक, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर निगरानी रख रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम
210 पदों के लिए सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) की परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नोडल अधिकारी व एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एक केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से 10 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। केंद्र प्रभारी के रूप में एसएचओ-एसओ तैनात रहेंगे। इनके अलावा दो हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल, एक होमगार्ड और एक एलआईयू कर्मचारी तैनात रहेंगे। केंद्र के बाहर जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। एक कांस्टेबल यहां मौजूद रहेगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर परीक्षा केंद्रों तक ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। मॉनिटरिंग के लिए पुलिस की टीमें लगातार गश्त करेंगी।
हेल्प डेस्क से मिलेगी हर जानकारी
एसपी ट्रैफिक के अनुसार सभी रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को बस स्टैंड या स्टेशन पर परेशानी न हो। पिछली परीक्षा की तरह जरूरत पड़ने पर 112 गाड़ियां भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगी। ट्रैफिक और सिविल पुलिस को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिले में पास-पास परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि उम्मीदवारों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। आयोग ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और अपने साथ एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जरूर रखें।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा
परीक्षा के लिए मेरठ जनपद में कुल 42 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से सात केंद्र देहात क्षेत्र में हैं। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर पल-पल नजर रखी जा सके।
ड्रेस कोड और जरूरी दिशा-निर्देश
आयोग ने परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड और दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। अभ्यर्थियों को हल्के और सादे कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। जेबदार या धातु से बने कपड़े पहनने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह मना है। किसी भी तरह की गड़बड़ी, पेपर लीक या नकल की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक करोड़ रुपये तक जुर्माना या आजीवन कारावास की सजा है।
No comments:
Post a Comment