अंतर्राष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान' से सम्मानित होंगी मेरठ कॉलेज की प्रो कविता त्यागी

मेरठ ।  मेरठ कॉलेज की हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ,कविता त्यागी को आगामी सप्तम 'अंतरराष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान समारोह 2025" में प्रतिष्ठित 'उत्तर प्रदेश रत्न श्री चक्रेश जैन स्मृति' " पन्ना लाला जैन सरल" "शोध श्री अलंकरण 2025" से सम्मानित किया जाएगा  ।

यह सम्मान उनको 'सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य के क्षेत्र मे चयनित' श्रेष्ठ शोध कृति हेतु दिया जाएगा । यह जानकारी 'प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट' फिरोजाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी गई ।कार्यक्रम में संस्थान के स्थाई प्रकल्प  'अविकल्प प्राण प्रकाशन' के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित 'अविकल्प प्राण गीतोत्सव गीत ज्योत्सना' समारोह के दौरान सप्तम अंतरराष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान समारोह 2025 के परिणाम घोषित किए गए। ट्रस्ट के संस्थाधिपति एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 'साहित्य भूषण, डॉ राम स्नेही लाल शर्मा 'यायावर' ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय समारोह 7 और 7- 8 फरवरी 2026 को आई. वी. इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद के सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर देश-विदेश की साहित्य कला एवं समाज सेवा से जुड़ी 24 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। मेरठ कॉलेज मेरठ से प्रोफेसर कविता त्यागी का नाम भी सम्मानित विभूतियों में शामिल है । समारोह में देश-विदेश के नामचीन रचनाकार कलाकार और साहित्य प्रेमी शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts