सरूरपुर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई, 4 क्विंटल विस्फोटक सामग्री बरामद
मेरठ । दीपावली पर्व के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरूरपुर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन पर यह करवाई की गई। सरूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोटका के जंगल में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर थाना सरूरपुर पुलिस ने छापा मारकर लगभग 4 क्विंटल पटाखे और सामग्री बरामद की। मौके से आरोपी आरिफ खान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम गोटका को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया और न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि दीपावली के दौरान सरधना सर्किल में अवैध पटाखों के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment