8 माह की गर्भवती की ससुराल में मौत

घरवालों का आरोप बेटी को पीट पीटकर मार डाला, दहेज हत्या का आरोप

मेरठ।परतापुर थाना क्षेत्र में 8 महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के मायकेवालों का आरोप है कि बेटी को पीट पीटकर मारा गया है। परिजनों ने ससुरालियों पर बेटी की दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

वहीं ससुराल पक्ष के लोग महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद पति राहुल को हिरासत में लिया है।

इसी साल हुई थी निशा-राहुल की शादी

पूरा मामला मेरठ के रिठानी का है। जहां निशा उम्र 24 साल गर्भवती महिला की मौत हुई है। निशा की इसी साल मार्च में शादी हुई थी। निशा की तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल की तरफ से पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

दिवाली की रात बिगड़ी निशा की तबियत

जाहिदपुर निवासी निशा पुत्री जशवंत की शादी 3 मार्च 2025 को जीवनपुरी के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी। राहुल साईंपुरम की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अचानक निशा की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद राहुल व उसके परिजन निशा को लेकर रिठानी स्थित एक मेटरनिटी होम में पहुंचे, जहां से उसे जसवंत राय अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे परिजन

अस्पताल में इलाज के दौरान निशा ने दम तोड़ दिया। निशा के घरवालों को कहीं से इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालयों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया। पुलिस ने निशा के पति राहुल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts