दिवाली पर 1700 करोड़ का कारोबार

सोना-चांदी, वाहन और प्रॉपर्टी की बंपर बिक्री, व्यापारियों ने जीएसटी को बताया वजह

 मेरठ। दिवाली के अवसर पर बाजारों में बंपर खरीदारी देखने को मिली, जिससे अनुमानित 1700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस दौरान सोना, चांदी, वाहन और प्रॉपर्टी की खूब बिक्री हुई। व्यापारियों का मानना है कि जीएसटी दरों में कमी के कारण बाजार में रौनक वापस आई है और खरीदारी बढ़ी है।

कुल 1700 करोड़ रुपये के कारोबार में से, सर्राफा बाजार में 700 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त, 7000 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई और 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की गई। इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी अच्छी बिक्री हुई।

सर्राफा बाजार में सोने के एक ग्राम के सिक्कों की इस बार भी काफी मांग रही। शहर में ब्रांडेड ज्वेलरी और अन्य सामग्री का कारोबार लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक का रहा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगभग 2000 सर्राफा दुकानें हैं, और दिवाली के एक दिन में ज्वेलरी, मूर्ति व बर्तन सहित अन्य कारोबार करीब 800 से 1000 करोड़ रुपये का रहा है।

धनतेरस पर शहर के विभिन्न बाजारों में बर्तनों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। लोगों ने दिवाली पूजन के लिए मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के साथ क्रॉकरी की भी खरीदारी की। इसके अलावा, दिवाली पर घरों को सजाने के लिए सजावटी वस्तुओं की भी खूब बिक्री हुई।

दिवाली के अवसर पर रिश्तेदारों और मित्रों को शुभकामनाओं के साथ उपहार देने के लिए भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस बार मावे की मिठाइयों के बजाय रेवड़ी, गजक, सोनपापड़ी और बेकरी आइटम अधिक पसंद किए गए। हालांकि, सबसे ज्यादा बिक्री ड्राईफ्रूट्स की रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts