जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 4 रन से जीता मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 4 रन से जीत प्राप्त की।
जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसमें कार्तिक ने 45, मन्नू ने 42, मौआज ने 38, विराट ने 32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में देवांश ने दो, अर्जुन ने दो, कबीर ने दो, करन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 19 ओवर में 171 रन ही बना सकी। जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 4 रन से जीत प्राप्त की। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से तोहिनूर ने 43, जैद ने 40, भाविक ने 29 व अयान ने 30 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से फवाज ने दो, रिहान ने दो, सुभान ने तीन और देव शर्मा ने तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली की ओर से सभी क्रिकेटरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जूनियर वर्ग का मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment