शहर के 42 केंद्रों पर होगी यूपी पीसीएस प्री-परीक्षा 19,680 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
रविवार को परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 और 2.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में होगी
मेरठ। 12 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर डीएम डा. वीके सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) और सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में मेरठ के 42 केंद्रों पर 19,680 उम्मीदवार शामिल होंगे। नकल करने-कराने और पेपर लीक करने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना या आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।
डीएम डॉ. वीके सिंह का कहना है कि परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा कक्ष में लगे सभी इंवीजिलेटर को ठीक से प्रशिक्षण दिया जाए। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियों को परीक्षा से पूर्व केंद्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर वाहन न खड़े हों। परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। ट्रैफिक पुलिस विशेष सर्तकता बरतेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। शासन की ओर से सख्त आदेश हैं कि यदि कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या दूसरे तरीके से नकल करता पकड़ा गया या उसे नकल कराता या फिर पेपर लीक को कराने में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ एक करोड़ रुपये का जुर्माना या आजीवन कारावास तक सजा दी जा सकती है।

No comments:
Post a Comment