मिलाप ज़वेरी की ‘मस्ती 4’ का टीजर लांच

मुंबई। मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मस्ती 4’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। वेब बैंड प्रोडक्शन ने ‘मस्ती 4’ का टीज़र लॉन्च कर दिया है, जिसे मिलाप मिलन ज़वेरी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म मस्ती 4 में एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपने पसंदीदा किरदार अमर, मीत और प्रेम के रूप में नज़र आएंगे। इन कलाकारों के साथ फिल्म में श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी भी शामिल हुई हैं, जो इस हंसी के सफर को और ताज़गी और चमक से भर देंगी।

यूके और मुंबई में शूट की गई इस फिल्म के टीजर में बड़े पैमाने पर भव्यता और मिलाप मिलन ज़वेरी के मसाला एंटरटेनर का अंदाज झलकता है। हालांकि इसके अलावा फिल्म में कई बड़े नाम भी सरप्राइज़ रोल में नज़र आएँगे।
ज़ी स्टूडियोज़ और वेवबैंड प्रोडक्शन की प्रस्तुति में मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफ़िल्म्स के साथ मिलकर बनाए गए ‘मस्ती 4’ के निर्माता ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेब बैंड प्रोडक्शन), इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया (मारुति इंटरनेशनल), शोभा कपूर और एकता कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स), और उमेश बंसल हैं। मस्ती 4, 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts