31 भूखंडों 90 व्यापारियों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार
एक सप्ताह बाद दूसरा बुलडोजर एक्शन - डिप्टी आवास कमिश्नर
मेरठ। सेंट्रल मार्केट के एक अवैध कांप्लेक्स पर बुलडोजर एक्शन हो गया है। पिछले 2 दिनों से इस कांप्लेक्स को गिराया दिया गया है । ये कार्यवाही अभी जारी रहेगी। अब अगला एक्शन मार्केट के अन्य 31 भूखंड में बनी 90 दुकानों पर होगा। जिसके लिए आवास विकास की तरफ से दुकान स्वामियों को नोटिस सर्व हो चुका है। आवास विकास ने इन दुकान मालिकों को एक सप्ताह का समय दिया है। दुकान मालिक अपनी दुकानें खाली कर दें।
आवास विकास परिषद् के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया अगर दुकान मालिकों ने दुकानें खाली नहीं की तो वहां भी बुलडोजर चलाना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि आवासीय भूखंड पर एक कॉम्पलेक्स बनाया गया था इसके खिलाफ माननीय उच्चतम न्यायालय ने आदेश किया था कि इसको ध्वस्त किया गया है। इस कार्रवाई के लिए दो पोकलेन मशीन, चार जेसीबी के साथ साथ पुलिस और प्रशासन ,आवास विकास की टीम के साथ यह कार्य किया गया है।
31 भूखंडों को और भेजे हैं नोटिस
अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के 31 और भूखंड स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं। उनको भी जल्द से जल्द दुकानों को खाली करने के लिए कहा गया है। अगर जल्द ही वह लोग भी स्वंय से ऐसा नहीं करते हैं तो माननीय न्यायालय के आदेश पर उनको भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसी सभी जगह चिनहित की जा चुकी है। ऐसी कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। आदेश के अनुसार भवन स्वामियों को खुद दुकानें खाली करते हुए आवास विकास को भूमि सौंपनी थी लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
निरस्त है भूमि का आवंटन
जिस जमीन का पर ध्वस्तीकरण किया गया है उसका आवंटन अभी निरस्त स्थिति में है, जिन लोगों ने इसमे दुकानें खरीदी या बनाई हैं उनको फिर से इसके लिए आवेदन करते हुए भूखंड का आवंटन बहाल कराना होगा। इसके बाद ही नए सिरे से मानचित्र प्रस्तुत करने के बाद ही निर्माण की अनुमति मिलेगी। जिन लोगों का इस भूमि पर स्वामित्व बनता है वही लोग इसमे आवेदन कर पाएंगे।
67 कर्मचारियों पर हुई FIR
यहां लंबे समय तक अवैध निर्माण चलने से ही यह तैयार हुआ है और इस दौरान आवास विकास के जो भी अधिकारी जूनियर इंजीनियर से चीफ इंजीनियर तक जो भी तैनात रहे हैं उन सभी पर भी कार्रवाई हुई है। अभी तक 67 अधिकारी कर्मचारियों पर FIR करा चुके हैं और इसी क्रम में कुछ और लोगों पर भी अभी कार्रवाई की जाएगी।
86 लाख में है ध्वस्तीकरण का ठेका
आवास विकास के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेंट्रल मार्केट के 31 भूखंडों को ध्वस्त करने के लिए लखनऊ की एक कंपनी को ठेका दिया गया है। इसमे कंपनी ने सभी भूखंडों के लिए 86 लाख रूपये की लागत से ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा। हालांकि नियम के मुताबिक ध्वस्तीकरण की लागत उनसे ही वसूली जाती है लेकिन अभी इस पर विचार किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment