एनआरआई दामाद से 2 करोड़ की वसूली का सनसनीखेज मामला

पूर्व आर्मी कैप्टन को भी लूट चुका है 'गिरोह

 मवाना। थाना मवाना  कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे इलाके में सनसनी फैला रहा है। सऊदी अरब में नौकरी करने वाले एनआरआई मोहित जैन ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है।

 आरोप है कि ससुर विनोद गुप्ता, उनकी पत्नी साधना गुप्ता, बेटे ईशान उर्फ ईशू गुप्ता और अमर गुप्ता ने मिलकर उनसे आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और दो करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूलने की कोशिश की। पैसे न दिए तो झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने और परिवार को 'बुरा अंजाम' भुगतने की धमकी दी जा रही है।

 पीड़ित मोहित ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है, जो भोले-भाले दामादों को शादी के बहाने फंसाकर लूटते हैं। मामले की शुरुआत 2018 से जुड़ी है। मोहित जैन ने बताया कि उनकी शादी विनोद गुप्ता की बेटी हनी गुप्ता से बिना दहेज के सादगीपूर्ण तरीके से हुई थी। लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला कि हनी पहले से तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर-9, कादंबरी अपार्टमेंट में रहने वाले आर्मी कैप्टन अंकुर गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता से हुई थी। मोहित के मुताबिक, हनी के परिवार ने कैप्टन अंकुर पर झूठे केस ठोककर और दबाव बनाकर उनसे मोटा पैसा हड़प लिया था। अब वही तिकड़म  उन  पर आजमाई जा रही हैं। 

 मोहित के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे  और हनी को अलग रहने का दबाव बनाने लगे।आर्थिक-मानसिक प्रताड़ना सहन नहीं हो पाई तो 2018 में वह नौकरी के सिलसिले में सऊदी चला गया।   मोहित की अनुपस्थिति में हनी ने परिवार के इशारे पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए।  बाजपुर थाने में दर्ज इन मुकदमों की पुलिस जांच में झूठापन साबित हो गया। हनी ने यहां तक शपथ-पत्र दिया कि वह आगे कोई झूठा केस नहीं लिखवाएंगी। हाल ही में 18 सितंबर 2025 को मोहित छुट्टी लेकर भारत लौटे तो ससुराल वालों ने फिर कमर कस ली। मोहित ने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि हनी अनैतिक संबंधों में लिप्त हैं। जब उन्होंने मायके वालों से शिकायत की तो विनोद, ईशान, अमर और साधना ने उल्टा धमकी दी,अगर बेटी को रोका तो तुझे और तेरे परिवार को कैप्टन अकुर जैसा हाल करेंगे।  मोहित का आरोप है कि  जब पह  मवाना स्थित परिवार के होटल पहुंचे। वहां विनोद, ईशान और अमर ने अवैध राइफल और पिस्टल लहराते हुए मोहित को बंदूकों धमकाया।

एसपी सिटी ने कहा, "सभी आरोपों की गहन जांच होगी। अगर अवैध हथियार और वसूली साबित हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।" 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts