हत्यारोपी 25 हजारी बदमाश भुठभेड के बाद गिरफ्तार
16 जून से हत्या करने के बाद चल रहा था फरार ,नौंचदी व स्वाॅट टीम ने की कार्रवाई
मेरठ। जून माह में हापुड़ अडडे युग हॉस्पिटल के पास जुनैद की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को सुहेली को नौंचदी व स्वाॅट टीम ने गांधी आश्रम के पास चैकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकडे गये बदमाशा के पास एक हत्या में प्रयुप्त तमंचा व एक्टिवा को बरामद किया है।
बता दें गत 16व 17 की रात्री में पांच युवकों ने हापुड़ अडडे के पास युग हॉस्पिटल के पास जुनैद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता अफसर ने पांच को नामजद करते हुए नौंचदी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें पुलिस चार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि सुहेली अभी तक फरार चल रहा था। जिस पर उस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। तभी से उसे पुलिस तलाश करने में जुटी थी। सुहैली उर्फ सुहेल को दबोचने के कई स्थानों पर दबिश दी गयी। लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। बीती रात को नौंचदी पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी पुलिस एक स्कूटी सवार को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी चालक फरार होने लगा। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिस पर जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी जिस पर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक तंमचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment