कपड़ा व्यापारी के घर में दिन दहाडे़ 25 लाख की चोरी 

नकाबपोश बदमाश ने 5 मिनट में कैश-ज्वेलरी उड़ाई, वारदात  सीसीटीवी  में कैद

 मेरठ। थाना टीपीनगर  क्षेत्र में बुधवार को एक कपड़ा व्यापारी के घर दिनदहाड़े 25 लाख रुपये की चोरी हो गई। नकाबपोश बदमाश ने मात्र पांच मिनट में 25 लाख रुपये की ज्वेलरी और 50 हजार रुपये नकद उड़ा लिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना के समय व्यापारी अमरीश मित्तल अपनी दुकान पर थे। उनके बेटे पीयूष मित्तल और बहू पूजा खरीदारी के लिए बाहर गए हुए थे। दोपहर करीब 4:04 बजे एक नकाबपोश बदमाश घर में घुसा और महज पांच मिनट के भीतर अलमारी से नकदी व आभूषण लेकर 4:09 बजे फरार हो गया।शाम करीब 4:30 बजे जब पीयूष और पूजा घर लौटे, तो मुख्य दरवाजा खुला देखकर उन्होंने चोरी का अंदेशा लगाया। अंदर अलमारी के लॉकर खुले मिले और जेवरात गायब थे। तत्काल टीपी नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फोरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट व अन्य सबूत जुटाए।

पीड़ित अमरीश मित्तल ने बताया कि घर का ताला बिना तोड़े खुला मिला है, जिससे आशंका है कि चोर के पास मास्टर चाबी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और बदमाश की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

 बोले अधिकारी 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts