शोभित की सलाहकार एवं स्टार्टअप लीडर महक जैन बनीं “मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल वर्ल्ड 2025 की प्रथम रनर-अप
गोवा। शोभित विश्वविद्यालय परिवार को गर्व है कि विश्वविद्यालय की इनोवेशन एंड स्टार्टअप फाउंडेशन की सलाहकार और विश्वविद्यालय द्वारा इनक्यूबेटेड स्किनकेयर ब्रांड वाइल्डओक की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी महक जैन को मिसेज़ इंडिया इंक 2025 प्रतियोगिता में “मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल वर्ल्ड – प्रथम रनर-अप” का खिताब मिला है।इसके साथ ही उन्हें “मिसेज़ इंडिया बियॉन्ड एलीट” का विशेष सम्मान भी दिया गया है। यह सम्मान उनकी बुद्धिमत्ता, संवेदनशीलता और उद्देश्यपूर्ण जीवन दृष्टि का प्रतीक है।
महक जैन ने अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है। भारत लौटने से पहले उन्होंने रेथियॉन टेक्नोलॉजीज़ (एक फॉर्च्यून 500 कंपनी) में आठ साल काम किया, जहाँ उन्होंने कई नवाचार और वैश्विक परियोजनाओं का सफल नेतृत्व किया।कॉरपोरेट दुनिया में बड़ी सफलता पाने के बाद महक जैन ने भारत में नवाचार और उद्यमिता को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। वर्तमान में वे वाइल्डओक की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैं — यह एक महिला नेतृत्व वाला स्टार्टअप है, जिसे शोभित विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर ने स्थापित किया है। वाइल्डओक विज्ञान, पारंपरिक वेलनेस और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाकर त्वचा और शरीर की देखभाल का नया दृष्टिकोण दे रहा है।
महक जैन न केवल एक सफल प्रोफेशनल हैं, बल्कि बच्चों की शिक्षा, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए भी लगातार काम कर रही हैं। वे शोभित विश्वविद्यालय की इनोवेशन एंड स्टार्टअप फाउंडेशन के माध्यम से महिला उद्यमियों को मार्गदर्शन देती हैं, ताकि वे अपने विचारों को सफल व्यवसाय में बदल सकें।
यह उपलब्धि केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि आधुनिक भारतीय नारी की उस नई पहचान का प्रतीक है, जो पेशेवर उत्कृष्टता, सामाजिक जिम्मेदारी और भारतीय मूल्यों को एक साथ लेकर चलती है।
शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेन्द्र ने बधाई देते हुए कहा कि महक जैन आज की भारतीय महिलाओं की सशक्त पहचान हैं। उन्होंने दिखाया है कि वैश्विक दृष्टिकोण और भारतीय मूल्यों का सुंदर मेल कैसे सफलता की नई मिसाल बन सकता है। उनकी यह उपलब्धि शोभित विश्वविद्यालय की उस भावना को दर्शाती है, जहाँ नवाचार और करुणा साथ चलते हैं।”
अपनी सफलता पर महक जैन ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय से जुड़ाव मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है। विश्वविद्यालय की ‘Education with Purpose’ की सोच ने मुझे यह विश्वास दिलाया कि सुंदरता और वेलनेस को सामाजिक जिम्मेदारी और स्थिरता से जोड़ा जा सकता है। यह सम्मान मुझे और प्रेरित करता है कि मैं ऐसे उद्यम विकसित करूं जो महिलाओं को सशक्त बनाएं और आधुनिक भारत की आत्मा को दर्शाएं।


No comments:
Post a Comment