सीसीएसयू परिसर में पेट्रोल बम फोंडने वाले 200 छात्रों को नोटिस
सीसीटीवी के आधार पर विवि प्रशासन कर रहा छात्रों की पहचान
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में शनिवार देर रात कुछ छात्रों ने पॉलिथीन में पेट्रोल भरकर कथित रूप से बम तैयार कर हॉस्टल में फोड़ दिया। धमाका होते ही छात्र आग के आसपास नाचते-कूदते दिखाई दिए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पूरी घटना छात्रों ने खुद ही मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। छात्रों ने एक के ऊपर एक पॉलिथीन रखकर बीच में आग लगा उसे धमाके की तरह इस्तेमाल कर जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि इसी तरह का एक वीडियो किसी अन्य स्थान से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखकर सीसीएसयू हॉस्टल के छात्रों ने भी उसी अंदाज में यह खतरनाक प्रयोग किया।
दोषियों को किया जाएगा निष्कासित
घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही है और आग से खेलने जैसी घटना किसी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले छात्रों को छात्रावास से निष्कासित किया जाएगा
200 छात्रों को नोटिस
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में रह रहे करीब 200 छात्रों को नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विश्वविद्यालय की जांच जारी है, और जिम्मेदार छात्रों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment