"राष्ट्र और समाज के प्रति कर्तव्य को निभाएं युवा" -प्रोफेसर संगीता शुक्ला 

चित्र प्रतियोगिता से दीक्षोत्सव 2025 का शानदार शुभारंभ'

 मेरठ। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा प्रेरित एवं  कुलाधिपति राज्यपालके दिशा निर्देशन में सीसीएसयू में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं ललित कला विभाग की संयुक्त तत्वावधान में 37 वे दीक्षांत समारोह में होने वाले "दीक्षोत्सव 2025" के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला  , अति विशिष्ट अतिथि  तपन शर्मा उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र मेरठ विशिष्ट अतिथि  सुरेन्द्र सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर बुनकर  सेवा केंद्र व प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अल्का तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के विषय "नेशन एंड सोसाइटी"पर प्रतिभागियों ने एक से एक सुंदर आकर्षक और विषय परक चित्रों का निर्माण किया।   

मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें साहित्यिक सांस्कृतिक कलात्मक चित्रकला प्रतियोगिता भाषण नृत्य गायन प्रतियोगिताएं  युवा पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रीय मूल्यों और विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है। ये प्रतियोगिताएँ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय जनसंख्या, विरासत संरक्षण, और देशभक्ति जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित होती हैं। इनमें भाग लेने वाले छात्रों को अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है, जिससे उनमें राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जागृत होती है। तपन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को इनोवेशन की ओर ले जाते हैं। युवाओं को स्वदेशी की ओर लौट लौटकर हथकघा को अपनाना चाहिए। बुनकर सेवा केंद्र मेरठ द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण भी निशुल्क प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर प्रोफेसर नीलू जैन अध्यक्षता साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद डॉ वैशाली पाटील भी उपस्थित रही। कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर शालिनी धामा, दीपांजलि रही।निर्णायक मंडल में डॉक्टर अंबिका शर्मा व कल्पना मैडम रही।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार - सिद्धांत यादव ( फाइन आर्ट डिपार्टमेंट)द्वितीय पुरस्कार -खुशी गर्ग( हिस्ट्री डिपार्टमेंट),भारती चौहान ( फाइन आर्ट डिपार्टमेंट)तृतीय पुरस्कार-.अमन माहौर(केमिस्ट्री डिपार्टमेंट) मेघा मण्डल (फाइन आर्ट  डिपार्टमेंट) को दिया गया । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts