22 सितंबर से  आरंभ होगा  मेडिकल  में  एमबीबीएस  का नया सत्र

150 सीटों के साथ शुरू होगा सत्र, कुछ नई सुविधा भी इस बार से होगी शुरू

मेरठ। मेडिकल कॉलेज में 8 सितंबर से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र की तारीख अब स्थागित होकर 22 सितंबर हो गई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस बार कुल 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने कहा कि इस सत्र से शुरू होने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कॉलेज का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में यहाँ से निकलने वाले डॉक्टर न केवल मेरठ, बल्कि पूरे प्रदेश और देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करें। कॉलेज प्रशासन ने भरोसा जताया कि यह बैच  मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता और उपलब्धियों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

इस सत्र में दो हाॅस्टल छात्रों के लिए और एक हॉस्टल छात्राओं के लिए कॉलेज परिसर में तैयार किए गए हैं। जिनमें आधुनिक और बेहतर सुविधा विद्यार्थियों को देने का प्रयास कॉलेज द्वारा किया है। ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या बाहर से आकर पढ़ाई करने वालों को न हो।

अभिभावकों का बनाया जाएगा ग्रुप

कॉलेज में प्रवेश लेने वाले सभी विधार्थियों के अभिभावकों का एक सामुहिक वहाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसमे विधार्थियों की क्लास से लेकर हॉस्टल तक की सभी जानकारियों से उनको अवगत कराने का काम कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts