शहर में संभलकर निकलें, रहेगा रूट डायवर्जन

शाम 5 से रात 2 बजे तक रहेगी सख्ती, भारी वाहन शहर में नहीं करेंगे प्रवेश

मेरठ। विजयदशमी पर कल यानि गुरुवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। शाम पांच बजे से यह प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी बाहर जाने का मन बना रहे हैं तो यह संभझ लें कि कौन सा रूट आपके लिए बेहतर रहेगा।

शहर से लेकर देहात तक 31 प्रमुख स्थानों पर विजयदशमी के मेलों का आयोजन होना है। पुलिस प्रशासन की तरफ से इन स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर भीड़ उमड़ेगी, इसको ध्यान में रखते हुए कई रूटों पर वाहनों का आवागमन रोका गया है। इसके लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरठ-दिल्ली, मेरठ-मुजफ्फरनगर, मेरठ-बिजनौर, मुजफ्फरनगर-मुरादाबाद, बिजनौर-मुरादाबाद रूटों पर यह व्यवस्था लागू की गई है।

रोडवेज बस के लिए यह तैयार हुए रूट

1. दिल्ली-मेरठ का सफर : दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एक्सप्रेस-वे, एनएच-58 होते हुए मोदीपुरम और फिर वहां से जीरोमाईल, बेगमपुल के रास्ते भैसाली बस अडडे पर आ-जा सकेंगी।

2. मेरठ-हरिद्वार-मुजफ्फरनगर का सफर : ऐसी बसें मोदीपुरम से टैंक चौराहा, जीरोमाइल, बेगमपुल होकर भैसाली डिपो आएंगी। इसी रूट से वापस जा सकेंगी।

3. मेरठ-बिजनौर का सफर : ऐसी रोडवेज बसें मवाना रोड से साकेत चौराहा, जीरोमाइल, बेगमपुल के रास्ते भैसाली डिपो आ-जा सकेंगी।

4. मेरठ-मुजफ्फरनगर-मुरादाबाद का सफर : मुजफ्फरनगर से मुरादाबाद जाने के लिए रोडवेज बसें सरधना फ्लाईओवर, परतापुर इंटरचेंज, मोहिउद्दीनपुर के रास्ते खरखौदा मोड़ होकर अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे।

5. बिजनौर से मुरादाबाद का सफर : बिजनौर से आने वाले भारी वाहन मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा गंगानगर थाने के बराबर वाले नाले से बीएनजी स्कूल होकर काली नदी पुल के बराबर से गढ़ रोड पर आकर हापुड़ और मुरादाबाद का सफर तय कर सकेंगे।

6. मुजफ्फरनगर से बुलंदशहर तक का सफर : मुजफ्फरनगर से बुलंदशहर तक आने जाने के लिए मोदीपुरम तिराहे से परतापुर इंटरचेंज, मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मोड़ से खरखौदा में प्रवेश करते हुए हापुड़ व बुलंदशहर तक का सफर तय होगा।

इन रूटों के लिए भी डायवर्जन

1. मुरादाबाद से रूड़की तक आने जाने के लिए भारी वाहन जेलचुंगी चौराहे पर मेला होने के कारण डिग्गी तिराहे से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। यह तेजगढ़ी चौराहा, एल ब्लॉक तिराहा, बिजली बंबा चौकी से कस्बा खरखौदा होते हुए ग्राम मोहिउद्दीनपुर, एनएच-58, परतापुर इंटरचेंज से आवागमन कर सकेंगे।

2. मेडिकल की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को मवाना रोड आना-जाना करना है, वह जेलचुंगी चौराहे से किला रोड पर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। आगे बीएनजी स्कूल के सामने से वह मवाना रोड पर पहुंच सकेंगे।

3. ऐसे वाहन जो एलआईसी कट मवाना रोड जाना चाहते हैं, उन्हें इमली तिराहे से कमिश्नर आवास चौराहा निकालकर मवाना रोड भेजा जाएगा।

शहर के भीतर यह रहेगी व्यवस्था

1.दिल्ली रोड रामलीला मैदान में मेले के कारण बागपत तिराहा फुटबॉल चौक से शॉप्रिक्स मॉल के बीच हल्के व भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

2.सूरजकुण्ड पार्क में दशहरा मेला रहेगा, जिस कारण गांधी आश्रम से सूरजकुंड, सीताराम पुलिया तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

3. भैसाली मैदान में भी दशहरा मेला व रावण दहन होगा। इसलिए जलीकोठी, महताब तिराहा, सदर बाजार थाने की तरफ से वाहन भैसाली मैदान की ओर नहीं जाएंगे।

4. गुरू तेग बहादुर स्कूल से भैसाली मैदान की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

5. शहर के भीतर से नो एंट्री के बाद गुजरने वाले वाहन विजयदशमी पर रात एक बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts