बोल कफारा क्या होगा' में सोनम बाजवा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते नज़र आए रेमो डिसूज़ा

मुंबई,  सितम्बर, 2025: फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' का गाना 'बोल कफारा क्या होगा' आज रिलीज़ हो गया है। रिलीज़ होते ही यह गाना अपने शानदार विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली धुन के कारण चर्चा में आ गया है। गाने में सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे नज़र आ रहे हैं। यह गाना मोहब्बत, दर्द और जुनून को खूबसूरती से पेश करता है। 'बोल कफारा क्या होगा' के रिलीज़ होने के साथ ही फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने की है। उन्होंने इसमें क्लासिक अदाओं को गहरे इमोशंस के साथ जोड़ा है। सोनम के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए रेमो ने कहा, "सोनम बेहद मेहनती आर्टिस्ट हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी आसान नहीं थी, इसमें बहुत कंट्रोल और एक्सप्रेशन की जरूरत थी। लेकिन, सोनम ने इसे बेहद फोकस और समर्पण के साथ सीखा। उन्होंने किरदार की भावनाओं को हर स्टेप में ढाला, जिससे गाने का प्रभाव और बढ़ गया।"

लिंक: https://www.instagram.com/share/reel/BAMi-l7uwi

इस गाने को नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने गाया है। इसका संगीत डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल आसिम रज़ा और समीर अंजान ने लिखे हैं। खासतौर पर नेहा कक्कड़ की आवाज़ गाने में गहराई और दर्द को और निखार देती है।

गाने के विजुअल्स में सोनम बाजवा के किरदार अदा की नाजुकता और ताकत दोनों को खूबसूरती से दिखाया गया है। यह गाना फिल्म की कहानी की झलक देता है, लेकिन उसके राज़ को पूरी तरह नहीं खोलता।

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' का निर्देशन मिलाप मिलन ज़वेरी ने किया है और इसे अंशुल गर्ग ने राघव शर्मा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस दीवाली, 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts