गुर्जर समाज के व्यक्ति ने पीएम  को खून से लिखा पत्र

मिहिर भोज प्रतिमा को मुक्त करने, कार्यकर्ताओं पर मुकदमे वापसी की मांग

 मेरठ।  प्रद्युमन सिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री को अपने खून से एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ग्वालियर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को 'टीन से मुक्त' करने और मेरठ व ग्वालियर में सामाजिक महापंचायत के बाद दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है।

पत्र में कहा गया है कि ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को टीन से ढका गया है, जिससे समाज में आक्रोश है। प्रद्युमन सिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रतिमा को तत्काल मुक्त कराया जाए।इसके अतिरिक्त, 25 सितंबर 2023 को ग्वालियर और 21 सितंबर 2025 को मेरठ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सामाजिक महापंचायतों के संबंध में 22 निर्दोष समाजसेवियों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें रविंद्र भाटी, सोनू गुर्जर, प्रवेश गुर्जर, विशाल गुर्जर और मोहित नागर जैसे नाम शामिल हैं।पत्र में प्रधानमंत्री से इन सभी निर्दोष समाजसेवियों पर लगे मुकदमों को वापस लेने का आग्रह किया गया है। गुर्जर समाज का कहना है कि इन मुकदमों के कारण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts