आईआईएमटी एकेडमी में शिक्षक दिवस का आयोजन

- शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता जी, प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल जी, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल जी, एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 पी.के. शर्मा जी, एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा जी ने विद्या की देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। 

आईआईएमटी एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों जैसे गुरु वंदना, पंजाबी लोक नृत्य, गायन प्रस्तुति, काव्य पाठ की शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया।

आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह राजनीतिज्ञ होने के साथ वह एक बेहतरीन शिक्षक, विद्वान और प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे।

एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 पी.के. शर्मा जी ने सभी  शिक्षकों को अपने अनमोल विचारों द्वारा प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन किया।एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा जी ने सभी शिक्षक शिक्षकों को बधाई दी तथा छात्र-छात्राओं को एकाग्रता और मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र का संदेश देकर उनका मार्गदर्शन किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts