आरजीपीजी के चित्रकला विभाग में शिक्षक दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में शिक्षक दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान, श्रद्धा एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ बी.ए. एवं एम.ए. की छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक विचारों और काव्य पाठ के माध्यम से हुआ, जिसमें शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं उनके योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। छात्राओं ने 'रोल-रिवर्सल' गतिविधि के अंतर्गत शिक्षकों की भूमिका निभाकर कक्षाएँ संचालित कीं, जिससे शिक्षा के प्रति उनकी समझ और लगाव प्रकट हुआ।
विद्यार्थियों ने शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर, उन्हें सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन की अमूल्य निधि बताया। छात्राओं ने यह भी साझा किया कि कैसे शिक्षिकाओं से उन्हें जीवन मूल्यों, अनुशासन, और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा प्राप्त होती है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अर्चना रानी ने छात्राओं के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं में नेतृत्व, समर्पण और सृजनात्मकता का संचार करती हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस को आत्मविश्लेषण एवं समर्पण का दिन बताते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों और शिक्षा-दर्शन को विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय बताया।
अन्य शिक्षिकाओं ने भी शिक्षा के वास्तविक अर्थ, नैतिकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment