चौधरी चरण सिंह विवि में छात्रावासों में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि  में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार के निर्देशानुसार सभी छात्रावासों में  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेष रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास में छात्रों द्वारा शिक्षकों को समर्पित विविध गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं।

कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षकों पर भाषण, कविताएँ, गीत और संगीत प्रस्तुतियां दीं तथा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ केक काटकर व्यक्त कीं। इस अवसर पर छात्रावासों के वार्डन, सहायक वार्डन एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि –“शिक्षक दिवस हम सबके लिए आभार प्रकट करने का अवसर है। इस प्रकार के आयोजन न केवल गुरु-शिष्य परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि छात्रों में सकारात्मक सोच और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करते हैं।”

इस अवसर पर विजय कुमार राम ,विजय सिंह, प्रियंक सिरोही, प्रवीण कुमार, गौरव त्यागी, लक्ष्मी शंकर सिंह, राहुल कुमार, मणि सिंह, सूरज कुमार, भवेंद्र, मुन्नी सहित अनेक विद्यार्थी व छात्रावास के सदस्य उपस्थित रहे। छात्रों ने ही कार्यक्रम का संचालन किया।शिक्षक दिवस के ये आयोजन विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा और विद्यार्थियों की रचनात्मकता का प्रतीक बने।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts