एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, सिपाही घायल
मुजफ्फरनगर। रविवार को जिले में अपराधियों और पुलिस के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नईम कुरैशी को मीरापुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। वहीं, एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने से चोटें आई हैं। घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज जारी है।
मीरापुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़ा अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने जब दो संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें बदमाश नईम कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी ईंख के खेतों का सहारा लेकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने खेतों में घंटों कॉम्बिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नईम कुरैशी बेहद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ करीब 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 20 लूट और 6 हत्या के मामले शामिल हैं। वर्ष 2005 में नईम पर दिल्ली में 394, 392 और 302 जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उसने मवाना में 30 लाख रुपये की लूट को भी अंजाम दिया था।
नईम कुख्यात नफीस कालिया गैंग का सदस्य था और पिछले कुछ समय से मीरापुर क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। वह 2025 में एक लूट के मामले में जेल से छूटा था और फिर दोबारा वारदातों को अंजाम देने लगा था। इसी आधार पर उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। एक सिपाही कालूराम को गोली लगी, जबकि मीरापुर थानाध्यक्ष की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली के निशान पाए गए।
नईम की मौत के बाद पुलिस ने उसका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के मन में भय व्याप्त होगा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment