जॉली मिश्रा बनकर वापस आना मेरे लिए बहुत खास सफर रहा: अक्षय कुमार

-अक्षय कुमार एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस,जॉली एलएलबी-3 का धमाकेदार ट्रेलर

मेरठ। आगामी 19 सितम्बर से रिलीज होने वाली जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लांच करने के लिए  फिल्म के डायेक्टर सुभाष कपूर, अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वासी व सौरभ शुक्ला मेरठ के शॉप्रिक्स माल में फिल्म का ट्रेलर लांच करने के लिए पहुंचे।  फिल्म में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, अरशद वारसी मेरठ के जॉली त्यागी की भूमिका में हैं। सौरभ शुक्ला इसमें जज की भूमिका निभा रहे हैं। बुधवार को चार मिनट का ट्रेलर दिखाया गया। अक्षय कुमार बोले, "जॉली मिश्रा बनकर वापस आना मेरे लिए बहुत खास सफर रहा, लेकिन असली मजा तो तब है, जब अदालत में सामने बैठा हो दूसरा जॉली अरशद का जॉली त्यागी। हमारी नोकझोंक, कॉमेडी और टकराव ने हर सीन को अनप्रेडिक्टेबल बना दिया। 



ट्रेलर तो बस झलक है, असली धमाका 19 सितम्बर से सिनेमाघरों में शुरू होगा।  अरशद वारसी ने कहा, जॉली त्यागी से ही ये सफर शुरू हुआ था। सालों बाद इस किरदार से मिलना ऐसा है, जैसे किसी पुराने दोस्त से टकरा जाओ, बस इस बार उस दोस्त से अदालत में भिड़ना भी पड़ेगा। कॉमेडी, तकरार और दिल छू लेने वाले पलों से भरी यह फिल्म दर्शकों को खूब मजा देगी।  सौरभ शुक्ला बोले, जज त्रिपाठी मेरा सबसे प्यारा किरदार रहा है, लेकिन इस बार जज के लिए मुसीबत भी डबल है, एक ही अदालत में दो-दो जॉली। हंगामा, कॉमेडी और ड्रामा सब कुछ लेवल-अप हो गया है। दर्शक खूब हँसेंगे और साथ ही जज की मुश्किलों से भी जुड़ पाएंगे।

निर्देशक सुभाष कपूर बोले, जॉली एलएलबी फ़्रेंचाइज़ी की ख़ासियत हमेशा हँसी और समाजिक मुद्दे का सही बैलेंस रही है। इस बार चुनौती दोनों जॉली को एक ही कहानी में लाना थी। अक्षय और अरशद की एनर्जी इतनी अलग है कि अदालत सचमुच आइडियोलॉजी और पर्सनैलिटी का युद्धक्षेत्र बन जाती है। आलोक जैन (जियोस्टार) बोले, जॉली एलएलबी-3 सिर्फ़ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि समाज का आईना भी है। इस बार का टकराव सबसे बड़ा और सबसे भावुक है। हमारे लिए भी ये फिल्म खास है, क्योंकि ये स्टार स्टूडियो-18 के नए रूप में पहली थिएटर रिलीज है, और हमारी सोच का आईना, बड़े पैमाने की, किरदारों में जमी हुई और पूरे भारत से जुड़ने वाली कहानियाँ है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts