यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में शोभित विवि के छात्रों की शानदार सहभागिता
मेरठ।शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीसरे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत हुए यूपी सीएम युवा कॉन्क्लेव में गर्वपूर्वक भाग लिया। इस अवसर ने छात्रों को नवाचार, उभरते बाजार रुझानों और सतत विकास की प्रथाओं से अवगत कराते हुए एक अनूठा अनुभव प्रदान किया।
कॉन्क्लेव के दौरान आयोजित विशेषज्ञ सत्रों में उद्योग जगत के दिग्गजों और नीति-निर्माताओं ने छात्रों के साथ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, सतत विनिर्माण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही छात्रों की मुलाकात राकेश सचान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, उत्तर प्रदेश से। उन्होंने छात्रों को ग्रामीण उद्यमिता और सतत विकास पर प्रेरक विचार साझा किए और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।यह उद्योग और शिक्षा का अद्वितीय संगम छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ बल्कि उन्हें बदलते हुए उद्योग जगत में नए करियर अवसर तलाशने हेतु प्रेरित भी किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग केंद्र मेरठ का विशेष सहयोग रहा। खास तौर पर जिला उद्योग केंद्र मेरठ के उपायुक्त दीपेंद्र कुमार एवं असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज अर्चना का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से डॉ. अभिषेक डबास (निदेशक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट), डॉ. लोमस तोमर (निदेशक, बायोमेडिकल विभाग), डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ. नवनीस त्यागी, प्रो. विजय महेश्वरी और श्री पर्नय मुख्य रूप से उपस्थित रहे और छात्रों का मार्गदर्शन किया
No comments:
Post a Comment