वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर सामाजिक सम्मेलन का आयोजन
जीवन और योगदान को याद किया, सामाजिक समावेश पर हुई चर्चा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में फूलन देवी के जन्मोत्सव पर सामाजिक समावेश सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री व पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के मुकेश सिद्धार्थ ने किया।
सम्मेलन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतनलाल, बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया से प्रोफ़ेसर महमूद प्राचा मुख्य वक्ता रहे। इसके अलावा राजनीतिक विशेषज्ञ डॉक्टर राजकुमार भाटी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ राजेंद्र पाल गौतम और संत रविदास मंदिर आंदोलन के संरक्षक डॉ राहुल भारती भी उपस्थित थे।
वक्ताओं ने जातिगत जनगणना के बाद देश में संसाधनों व संस्थानों में एससी/एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी पर चर्चा की। उन्होंने देश में बढ़ते निजीकरण के बीच समान अवसर स्थापित करने के उपायों पर विचार रखे।सम्मेलन में आर्थिक व सामाजिक समानता की प्राप्ति के लिए आवश्यक कदमों पर भी बात हुई। वक्ताओं ने देश में महिलाओं व एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के उपायों पर भी अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर वीरांगना फूलन देवी के जीवन और उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में समावेश और एकता को बढ़ावा देना था। यह सम्मेलन समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने का एक प्रयास था।
No comments:
Post a Comment