सिवालखास प्रकरण
कांग्रेस का प्रशासन को जन्माष्टमी तक का अल्टीमेटम
पार्टी हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेसी पहुंचे तीनों मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने .
घटना का खुलासा न होने पर भी आंदोलन की चेतावनी
प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
मेरठ। सिवालखास गांव में तीन बच्चों की पानी में मिली लाशों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कई राजनीतिक दलों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसी प्रकरण में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सिवालखास पहुंचा और तीनों मृतक बच्चों के परिजनों से मिला।
पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी और मीडिया प्रभारी सैय्यद आमिर रज़ा के अनुसार प्रतिनिधिमंडल की मृतकों के परिजनों से जो बात हुई है, उससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। कांग्रेसियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जन्माष्टमी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों को पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेसियों ने घटना की जांच कर रहे अधिकारियों से भी बात की। प्रतिनिधिमंडल में दीपक कुमार, गजराज सिंह, गौरव भाटी, सैय्यद आमिर रज़ा, अनिरुद्ध त्यागी, विशाल वशिष्ठ, विनोद मोगा, शबी खान, ज़ीशान अली हैदरी, विजय चिकारा, अवनीश काजला, मुरसलीन चौहान, जवाहर सिंह, राहुल जड़ोदिया, सत्तार चौहान, अरब खान, मोंटू अली, शम्मी चौहान, अवनीश पंवार, अरुण त्यागी, उम्रदराज, जगदीश शर्मा, रेहानुद्दीन, अली मसूद रिज़वी और उवैस अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment