सीसीएसयू में पहली मेरिट लिस्ट का प्रोसेस शुरू
7 अगस्त को हाेगी मेरिट लिस्ट जारी, 8 से 12 अगस्त तक समर्थ लॉगिन से डैशबोर्ड चेक कर सकेंगे स्टूडेंटस
मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया सभी यूजी कोर्सेज (बी.पी.ई.एस., बी.एससी. फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बी.ए. एलएल.बी., और बी.कॉम. एलएल.बी. को छोड़कर) और स्नातक स्तर के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज के लिए है। यूनिवर्सिटी ने पहली मेरिट लिस्ट और एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। छात्र-छात्राओं के लिए यह जरूरी है कि वे इस शेड्यूल को ध्यान से पढ़ें और समय पर अपने एडमिशन के प्रोसेस को पूरा करें।
पहली मेरिट लिस्ट और एडमिशन की प्रोसेस
यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों/संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 05 अगस्त से 07 अगस्त 2तक अपनी समर्थ लॉगिन आईडी और पासवर्ड से रजिस्टर्ड छात्रों का डेटा डाउनलोड करें। इसके बाद, इंटरमीडिएट के मार्क्स परसेंटेज में वेटेज जोड़कर, आरक्षण नियमों (वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल) और अन्य स्टेट/बोर्ड कोटे का पालन करते हुए पहली मेरिट लिस्ट तैयार होगी । इस लिस्ट में बी.ए., बी.एससी., बी.एससी. (एग्रीकल्चर) ऑनर्स और बी.कॉम जैसे कोर्सेज में 5% स्पोर्ट्स कोटा छोड़कर सीटें भरी जाएंगी।
यूनिवर्सिटी कैंपस में एडमिशन
7 अगस्त को यूनिवर्सिटी के कैंपस डिपार्टमेंट्स पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों के लिए एडमिशन फीस जमा करने का शेड्यूल जारी करेंगे। छात्रों को 08 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक अपने समर्थ लॉगिन से डैशबोर्ड चेक करना होगा। अगर फीस जमा करने का लिंक उपलब्ध है, तो वे इस दौरान फीस जमा करें और संबंधित डिपार्टमेंट को सूचित करें।
कॉलेजों में एडमिशन
कॉलेज और संस्थान भी 7 अगस्त को मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को एडमिशन ऑफर भेजेंगे। छात्रों को 08 से 12 अगस्त तक अपने समर्थ डैशबोर्ड पर चेक करना होगा कि उन्हें किन कॉलेजों से ऑफर मिला है। जिस कॉलेज में वे एडमिशन लेना चाहते हैं, उसका ऑफर स्वीकार कर अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज (शैक्षिक प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र, आधार, मूल निवास आदि की स्व-प्रमाणित कॉपी और मूल दस्तावेज) लेकर कॉलेज में संपर्क करना होगा। कॉलेज इस दौरान दस्तावेजों की जांच कर एडमिशन कन्फर्म करेंगे। सभी कॉलेजों को 12 अगस्त तक इच्छुक छात्रों का एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- यूनिवर्सिटी कैंपस में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र: 8 से 12 अगस्त तक अपने समर्थ डैशबोर्ड पर फीस जमा करने का लिंक चेक करें। अगर लिंक उपलब्ध है, तो फीस जमा कर डिपार्टमेंट को सूचित करें।
- कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र: अपने डैशबोर्ड पर उपलब्ध एडमिशन ऑफर चेक करें। जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसका ऑफर स्वीकार करें और जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज में संपर्क करें।
- दोनों में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र: डैशबोर्ड पर एडमिशन ऑफर (कॉलेज के लिए) और फीस लिंक (कैंपस के लिए) चेक करें। तय करें कि कहां एडमिशन लेना है और उसी के अनुसार प्रक्रिया पूरी करें।
एडमिशन कोऑर्डिनेटर की सलाह
यूनिवर्सिटी ने समर्थ पोर्टल पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) अपलोड किया है, जिसमें एडमिशन प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया गया है। छात्रों और कॉलेजों को इसे जरूर देखने की सलाह दी गई है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अपने डैशबोर्ड चेक करें और प्रक्रिया पूरी करें, ताकि कोई मौका न छूटे।
छात्रों के लिए सुझाव
- समय पर समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करें और डैशबोर्ड चेक करें।
- सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
- किसी भी तरह की जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment