आनंदा डेयरी मालिक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज 

रुपये वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी, पुलिस जांच में जुटी 

मेरठ । थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जेवरी गांव में जमीन के फर्जी कागजात दिखाने के मामले  में एक कारोबारियो से  नब्बे लाख की धोखादडी के मामले में आंनदा  डेयरी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। 

  कारोबारी दीपांशु गोयल निवासी जस्सू मोहल्ला ने कंकरखेड़ा थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उन्हें मकान बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात राधेश्याम दीक्षित गोपाल जी डेयरी जो वर्तमान में आनंदा डेयरी लिमिटेड मालिक उनसे हुई थी। राधेश्याम दीक्षित ने मार्च 2019 में कुछ जमीन के दस्तावेज की फोटोकॉपी दिखाई थी और बताया था कि उनके पास जेवरी गांव, ब्लाक दौराला में कृषि भूमि है, जिसे वह बेचना चाहते है। राधेश्याम दीक्षित से जमीन के असल कागजात मांगे तो उन्होंने विश्वास दिलाया था कि उनके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं होगी। राधेश्याम ने जमीन के कागजों की फोटो कापी ही दिखायी थी और 3900 रुपये  प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 5500 मीटर जमीन का सौदा हुआ। इसके बाद उन्होंने राधे श्याम दीक्षित के खाते में एक बार में 80 लाख रुपये 17 दिसंबर 2019 को ट्रांसफर कर दिए थे और दस लाख रुपये 20 दिसंबर 2019 को आरटीजीएस के माध्यम से किए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब राधेश्याम ने जमीन का बैनामा नहीं किया तो पीड़ित ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़ित कारोबारी ने बताया, जब रुपये वापस नहीं किए तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया। इस पर राधेश्याम ने धमकी देते हुए कहा था कि रुपये हड़पने के लिए जमीन के फर्जी कागज उसने ही तैयार किए थे। साथ ही धमकी दी थी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि उसकी ऊपर तक पहुंच है। आरोप है कि 11 मई को राधेश्याम दीक्षित अपने बाउंसरों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए पीड़ित को हत्या करने की धमकी दी। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया, पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर राधेश्याम दीक्षित समेत कई लोगों पर धोखाधड़ी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts