डी मोंटफोर्ट अकादमी के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से संपन्न-

 मेरठ।  डी मोंटफोर्ट अकादमी  में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम और हर्ष के साथ मनाया गया। विद्यालय का हर कोना तिरंगे के रंगों, फूलों की महक और श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियों से सजा था। बच्चों के उत्साह और उल्लास ने इस माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

 राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा प्रांगण देश प्रेम से भर उठा। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं भाषण प्रस्तुत किए, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों की झलक और आजादी की महक साफ महसूस की जा सकती थी।    विशेष रूप से विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति रैली निकाली जिसमें तिरंगे हाथ में लिए "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

     जन्माष्टमी अवसर पर नन्हे मुन्ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में मंच पर आए तो पूरा वातावरण "हरे कृष्ण" के जय घोष से गूंज उठा।  कृष्ण लीलाओं की झांकियों ने वातावरण को आध्यात्मिकता से आलोकित कर दिया।


     प्रधानाचार्य महोदय डॉ समीर वर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने  तथा भारतीय संस्कृति के अमूल्य धरोहर को सहेजने का संदेश दिया। उन्होंने कहा- "हमारी आजादी और संस्कृति हमारी पहचान है और इन्हें संजोकर रखना ही सच्ची देशभक्ति है।"     इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर गरिमा वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा- कि वह ईमानदारी अनुशासन और सद्भावना को अपने जीवन का आधार बनाएं और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सहजते हुए आगे बढ़े।"


No comments:

Post a Comment

Popular Posts