स्कूटी से टकराया कुत्ता, महिला एसआई की मौत

- गाजियाबाद में देर रात ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा
गाजियाबाद।कविनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रिचा रविवार की देर रात स्कूटी से किराए के कमरे पर लौट रही थी। रास्ते में सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया और उससे स्कूटी टकरा गई। इससे उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि कार्ट चौक पर अचानक सामने कुत्ता आ गया, जिससे वह बैलेंस खो बैठीं। बाइक कुत्ते से टकरा गई और दरोगा सड़क पर गिर गईं। तभी पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला दरोगा को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानपुर की रहने वाली दरोगा के परिजन गाजियाबाद पहुंच गए हैं। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिता ने बताया कि तीन दिन पहले ही बेटी से बात हुई थी। वह आईएएस की तैयारी कर रही थी। घटना रविवार रात 2 बजे की है। महिला दरोगा रिचा (25) कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। यहां उनकी पहली पोस्टिंग थी।
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि 2023 बैच की रिचा मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts