गणितीय तकनीकों से कृषि विज्ञान को मिलेगी नई दिशा: डॉ. केके सिंह 

-- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में फैकल्टी विकास कार्यक्रम संपन्न

मेरठ।। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गणितीय तकनीकों के अनुप्रयोग विषय पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. शिवराज सिंह और झांसी से आए प्रो. डॉ. अवनीश कुमार ने गणितीय तकनीकों के अंतःविषयी प्रयोग, आंकड़ों के विश्लेषण, मॉडलिंग और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने  कहा कि इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम शोध और नवाचार को गति देते हैं तथा नई पीढ़ी को तकनीक आधारित सोच विकसित करने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रेरणा शर्मा ने तकनीकी सत्रों का विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि गणित का उपयोग कृषि अनुसंधान और उत्पादन की दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

फैकल्टी विकास कार्यक्रम की सफलता में डॉ. दीपक सिसोदिया, डॉ. सावन रावत, डॉ. खुशबू, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. उत्तम शर्मा का विशेष योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts