युवक ने जानी थाने में तैनात दो दरोगा पर लगाया पैसे मांगने का आरोप

मेरठ। एक युवक ने मेरठ के जानी थाने में दो दरोगाओं पर मुकदमे का डर दिखाकर पैसा  मांगने का आरोप लगाया है। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना प्रभारी जांच पड़ताल में जुट गये है। 

 वायरल वीडियो में पीड़ित अपनी पहचान ग्राम सिसौली बुजुर्ग निवासी मुरसलीन के रूप में करा रहा है। उसने बताया कि उसके पास उसके जानकार इमरान नाम के व्यक्ति के फोन से एक फोन आया। उसने कॉल पिक कर ली तो पता चला की दूसरी तरफ इमरान के फोन से दरोगा बात कर रहे हैं। दरोगा ने कहा कि उसके खिलाफ शिकायत आई है। वह आकर उनसे मिले।

मुरसलीन का कहना है कि दरोगा का फोन आते ही वह इमरान के घर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि वहां एक नहीं दो दरोगा मौजूद है। जाते ही दोनों ने हड़काना शुरू कर दिया और कहा कि उसके खिलाफ शिकायत आई है। अगर मुकदमे की कार्रवाई से बचाना है तो दो लाख रूपए की व्यवस्था कर ले।

बेटे को भी फसाने की दी धमकी

मुरसलीन का कहना है कि उन्होंने दोनों दरोगाओं से अपनी गलती पूछी तो वह गाली गलौज पर उतर आए। उसने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो दरोगा ने उसके बेटे को भी मुकदमे में शामिल कर जेल भेजने की धमकी दे डाली। काफी देर तक वह उस पर दो लाख देने का दबाव बनाते रहे लेकिन फिर वह किसी तरह उनके पास से निकल आया। कई दिन तक उसको परेशान किया गया इसके बाद उसने वीडियो वायरल कर दी।

मुरसलीन ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

मुरसलीन ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। अपनी वीडियो वायरल कर दरोगा पर कार्रवाई की मांग की गई है। मुरसलीन ने बताया कि उसके खिलाफ पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। उसे और उसके बेटे को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर दो लाख रूपए देने का दबाव बनाया जा रहा है।

थानेदार बोले - मामले की करेंगे जांच

जानी थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मुरसलीन को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। जरूरत पड़ने पर मुरसलीन का दोनों दरोगा से भी आमना सामना कराया जाएगा। जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts