सेना के जवान को खंबे से बांधकर पीटने वाले मामले में पुलिस ने चार को  किया गिरफ्तार

 अन्य की तलाश में पुलिस की दबिशें जारी ,डूयटी पर जाते समय  भूनी टोल पर कर्मचारियों की गयी गयी पिटाई 

 मेरठ। मेरठ में भारतीय सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा गया। टोल टैक्स न देने पर 8-10 हमलावरों ने आर्मी जवान पर हमला कर दिया। जवान ने भागने की कोशिश की तो उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया।पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस इस मामले में मारपीट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि सीसीटीवी के आधार पर अन्य मारपीट करने वालों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। । 

रविवार की रात को 8 बजे गोटका निवासी  कपिल पुत्र कृष्णपाल अपने एक साथ के साथ दिल्ली जा रहा था। वह सेना में श्रीनगर में तैनात है। आ‍ॅपरेशन सिंदूर के बाद वह घर आया था। छूटटी बिताने के बाद  वह वापस लौट रहा था। जैसे ही कार मेरठ करनात हाईवे पर भूनी टोल सरुरपुर थाना इलाके पर पहुंची तो वहां टोल स्टाफ ने कपिल से टोल मांगा। कपिल ने अपना आर्मी का कार्ड दिखाते हुए अपना परिचय दिया। उसने कहा कि वो सेना का जवान है और लोकल का रहने वाला है फौजी कपिल का आरोप है कि उसने टोल स्टाफ से कहा कि उसकी दिल्ली से फ्लाइट है। उसे अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी है। उसे जाने दें। लेकिन टोल स्टाफ ने दोबारा उससे टोल मांगा। इसी बात पर कपिल और टोल स्टाफ में कहासुनी हुई। टोल प्लाजा पर तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्‌टू उम्र 32 वर्ष जो छुर गांव सरधना थाना का रहने वाला है वो भी मौके पर आ गया।



इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्‌टू और फौजी कपिल के बीच कहासुनी हो गई। इससे कपिल की नाक पर चोट लग गई। वहीं बिट्‌टू और टोल का दूसरा स्टाफ अमित जो बागपत का रहने वाला है दोनों के सिर में चोट लगी दोनों घायल हो गए। घायल टोल कर्मचारियों को तुरंत सरुरपुर सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।वहीं घायल फौजी कपिल ने भी अपने साथ हुई मारपीट की सूचना अपने घरवालों को फोन करके दी। थोड़ी देर बाद 10-15 लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए। इसमें मैनापूठी गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों और अभिषेक चौहान ने मिलकर टोल पर हंगामा कर दिया। कहा कि टोल प्लाजा के जिस स्टाफ ने भारतीय सेना के जवान से मारपीट की है उस स्टाफ को हटाया जाए। रात लगभग साढ़े नौ बजे तक टोल पर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर लोगों को वापस भेजा।

बोले अधिकारी 

 इस मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है  भूनी टाेल पर सेना के जवान से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य सीसीटीवी के आने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिशें जारी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts