वोट चाेरी से जीत रही भाजपा -राम गोपाल
कहा- युवा वोट बनवा लें नहीं तो दरोगा आपको विदेशी बता देगा
मेरठ। 'बीजेपी वोट चोरी करके जीत रही है। BJP जो कहती है, वही इलेक्शन कमीशन करता है। जब तक वोट सुरक्षित नहीं हो जाएंगे। हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। जो युवा 18 साल के हो गए हैं, वह अपना वोट बनवाएं। अगर आप 18 साल के हो गए हो और आपका वोट नहीं है तो दरोगा कभी भी कह सकता है कि आप भारतीय नहीं हो।'ये बातें सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल ने कहीं। वह स्व. सत्यप्रकाश भराला की 17वीं पुण्यतिथि पर मेरठ पहुंचे थे। उन्होंने कहा- हरेंद्र मलिक जी अपने समाज को बताइए कि भाजपा ने किस प्रकार सत्यपाल मलिक का अपमान किया है।
जब वह अस्पताल में भर्ती थे। बीमार थे। उस समय भी उन पर मुकदमे लगाए गए। वह बिल्कुल सही और ईमानदार थे। उन्होंने सच्चाई कही, शिकायत की तो उन पर मुकदमे लगाए गए। उन्होंने जिन लोगों की शिकायतें कीं, भाजपा ने उन्हें हजारों करोड़ के ठेके देने का काम किया।
युवा अपने वोट बनवाएं, विधायक बनवाने नहीं आएंगे
कहा- सभी लोग मिलकर पीडीए परिवार को मजबूत बनाएं। जब भी इस क्षेत्र की जनता को कहीं किसी समाजवादी की जरूरत पड़ी तो सत्यप्रकाश भराला हमेशा उनके साथ खड़े मिले। यह सिर्फ इसी बात का प्रमाण है कि उनको गए 17 साल हो गए। जनता आज भी उन्हें अपने दिलों में जिंदा रख यहां पहुंची है।
कहा- वोट चोरी करने का मामला सबके सामने है। अब चुनाव आयोग के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। जितने भी युवा हैं, वह अपने-अपने वोट बवना लें। कोई नेता या विधायक बनवाने नहीं आएगा।
कहा- सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भले ही आज विनीत भराला के सिर पर पिता का साया न हो, लेकिन समाजवादी पार्टी और सरधना कि यह जनता हमेश इनके साथ है। छोटी उम्र में पिता को खोने के बाद पिता द्वारा जोड़े गए परिवार की हिम्मत बनकर जो काम इन्होंने किया है जनता उसका श्रेय समय आने पर इन्हे देगी।
थाने भी बिक चुके हैं
सपा के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा- प्रदेश का हाल भगवान भरोसे है। सैनिक जो हमारे देश की सुरक्षा करता है। उसको टोल पर बांध कर पीटा जाता है। प्रशासन का यह हाल है कि थाने भी बिक चुके हैं। पुलिस को उनका हिस्सा मिल जाता है और वह आम जनता का शोषण होने देती है।
कार्यक्रम के आयोजक विनीत भराला ने कहा कि जब मेरे पिता का साया मेरे सिर से उठा तो मेरी मां ने बोला था कि बेटा खुद को मजबूत रख। जो क्षेत्रवासियों का परिवार तेरे पिता ने बनाया था। अगर तुमने उस परिवार को जोड़े रखा तो तुम्हें सब कुछ मिल जाएगा।
जो सेना के जवान का सम्मान नहीं करता वह भारतीय नहीं
चरथावल विधायक पंकज मालिक ने कहा- सेना के जवान को हिन्दुस्तान में हर जगह सम्मान मिलना चाहिए, जो हमारे जवान को सम्मान न दे इसका मतलब वो हिन्दुस्तानी नहीं है। सरकार जीरो टॉलरेंस के दावे कर रही है, लेकिन इसके बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
पूरे प्रदेश के टोल का यही हाल है, प्रशासन का यह हाल हो चुका है कि थाने तक बिक चुके है। पुलिस ही अगर बिक जाएगी तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा । समाजवादी पार्टी हमेशा सदन में इस बात को रखती आ रही है
अगर कोई खामी प्रणाली में है तो इलेक्शन कमीशन को उनका निस्तारण करने का काम करना चाहिए, लेकिन इसके बाद भी वह इस पर सफाई दे रहे है। सरकार की गलतियों पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं। अगर किसी को गड़बड़ की आशंका है तो उस पर ध्यान देते हुए कमीशन को जांच करनी चाहिए।हरियाणा का मामला सभी ने देखा। कैसे धांधली कर हारे हुए प्रत्याशी को जिता दिया गया। इसकी पोल कोर्ट में खुल गई।
No comments:
Post a Comment