बाइक में टक्कर मारने के बाद टेलर से साढ़े पंद्रह हजार लूटे

-बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही 

मेरठ।  थाना नौंचदी क्षेत्र के एच ब्लॉक स्थित  दिन दहाड़े स्कूटी सवार बदमाश टेंलर की बाइक में टक्कर मारकर साढ़े पंद्रह हजार लूट कर भाग गए। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

 जागृति विहार एक्सटेंशन निवासी वीर सेन टेलरिंग का काम करते  है और उनकी के ब्लाक में दुकान है। उन्होंने बताया, मंगलवार दोपहर वह बच्चे की फीस जमा करने के लिए बाइक से बच्चा पार्क  स्थित  स्कूल  में जा रहे थे।, जब वह शास्त्री नगर एच  ब्लाक के  पास पहुंचे, तभी पीछे  से स्कूटी पर आ रहे दो बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे पहले वह कुछ समछ पाते बदमाशों ने हाथपाई कर दी और एक बदमाश  ने पीछे की जेब में रखे साढ़े  पंद्रह हजार निकाल लिए और धक्का देकर दोनों बदमाश स्कूटी से भाग गए। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन  बदमाश देखते ही देखते आंखों से ओझल गए थे। जानकारी मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी  शुरू कर दी। ताकि  पहचान के बाद बदमाशों को पकड़ा जा सके। पीड़ित कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए नौचंदी थाने में तहरीर दी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts