शिव-भक्ति में लीन नजर आईं अक्षरा सिंह
मुंबई। अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोलेनाथ की भक्ति में डूबी नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह महादेव की भक्ति में लीन हैं।
अक्षरा ने भगवान शिव के प्रति गहरे सम्मान और श्रद्धा को दर्शाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह बेबी पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं और बालों में दो चोटी किए हुए हैं। इस दौरान वह शिवलिंग को बड़ी आस्था के साथ गले लगा रही हैं। यह तस्वीर भगवान शिव के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है। तस्वीर पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।"
हाल ही में अभिनेत्री की फिल्म 'रुद्र-शक्ति' रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी शिवभक्त रुद्र और शक्ति के प्रेम पर आधारित है। फिल्म बनारस के घाटों पर शूट हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने आईएएनएस के साथ बात की थी, और फिल्म को लेकर कई अहम बातें बताईं थीं।
बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार फिल्म 'रुद्र शक्ति' की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है।
'रुद्र शक्ति' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
No comments:
Post a Comment