मनु क्या करेगा का रोमांटिक गाना हमनवा रिलीज

मुंबई। रोमांटिक म्यूजक़िल फि़ल्म मन्नु क्या करेगा का पहला गाना हमनवा रिलीज हो गया है। गाना हमनवा को ललित पंडित ने कंपोज़ किया है। अपनी सदाबहार धुनों के लिए मशहूर संगीतकार ललित पंडित ने एक बार फिर अपने जादू से इसे संवार दिया है।
हमनवा क्लासिक रोमांस की आत्मा को छूता है और हिंदी सिनेमा के उस सुनहरे दौर की याद दिलाता है जब संगीत शुद्ध, काव्यात्मक और भावनाओं से भरा होता था। इस गीत को वरुण जैन ने गाया है और इसमें व्योम और साची बिंद्रा की मोहक केमिस्ट्री इसे और खास बनाती है। दोनों की खूबसूरत ऑन-स्क्रीन मौजूदगी इस गीत को जीवन्त बना देती है। दून की हरी-भरी वादियों और दिलकश नज़ारों के बीच फिल्माए गए हमनवा के बोल और धुन, दोनों ही दिल को गहराई से छू जाते हैं। इस फि़ल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे सशक्त कलाकार भी नजऱ आएंगे। फि़ल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts