स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मेरठ जोन की टीम लगातार चौथी बार चैम्पियन

अंडर-19 कैटेगरी में सेंट मेरिज एकेडमी के खिलाड़ियों का धमाल

 मेरठ। आगरा में आयोजित हुई सीआईएससीई स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सेंट मेरिज स्कूल मेरठ के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया। इन खिलाड़ियों के दम पर मेरठ जोन की टीम ने अंडर 19 कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में आगरा जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 79-54 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

 अर्जुन राठी, अभय त्यागी, अनुराग चौधरी, प्रश्नअस्त जैन, आदित्य फ्रांसिस, धैर्य कौशिक और रोनित विहान एहलावत जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित मेरठ जोन की टीम ने  शानदार प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण पदक हासिल किया। 

बता दें कि मेरठ जोन की टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी सेंट मेरिज से ही हैं। उधर शुक्रवार को मेरठ पहुंचने पर सेंट मैरिज अकादमी के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद, सुप्रियर ब्रदर पॉल और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के इंचार्ज आरओ न्यूटन ने खिलाड़ियों एवं कोच अदन मिर्ज़ा और उमर मिर्ज़ा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन, सचिव मिर्ज़ा शहबाज बेग, सह सचिव अंकुर पंवार, जीत सिंह धामी, संजय सिरोही और मुहम्मद असलम मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कोच अमरजीत सिंह और हरेंद्र सिंह ने भी टीम का उत्साह वर्धन किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts