सिखेड़ा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
टीनशेड काटकर CCTV व DVR चोरी
ग्राम सिखेड़ा निवासी ने एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र, उच्च न्यायालय से लौटने के बाद सामने आया मामला
मुजफ्फरनगर।ग्राम सिखेड़ा निवासी यूसुफ ने मुजफ्फरनगर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एसएसपीको एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी गैरहाजिरी में थाना सिखेड़ा के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों ने उसके घर के बाहर लगे टीनशेड को काटकर वहां लगे CCTV कैमरे और DVR चोरी कर लिए।
यूसुफ का कहना है कि दिनांक 5 अगस्त 2025 को वह एक मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय गया हुआ था। उसी रात थाना प्रभारी सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, दरोगा विवेक मुरलाल और दरोगा वेदप्रकाश कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने टीनशेड की छत काटकर कैमरे व DVR को निकाल लिया और लेकर चले गए।शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि DVR में पूर्व में हुए घटनाक्रमों की रिकॉर्डिंग थी, जिससे पुलिस को बेनकाब होने का डर था। इसके अलावा पीड़ित ने पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने की भी साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पीड़ित यूसुफ ने बताया कि पहले भी वह 1 अगस्त को इस संदर्भ में शिकायत दे चुका है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के समय 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इन सभी पुलिसकर्मियों और उनके साथ मौजूद कथित बदमाश साथियों के खिलाफ थाना सिखेड़ा में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने डीआईजी सहारनपुर, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी प्रार्थना पत्र की प्रतियां प्रेषित की हैं।


No comments:
Post a Comment